![]() |
| 2021 में YOUTUBE से पैसे कैसे कमाए |
नमस्कार दोस्तों, आज हम YOUTUBE के बारे में जानेंगे और YOUTUBE से जुड़े और भी बहुत सी जानकारी क्या आप को पता है की आप YOUTUBE के साथ जुड़ कर पैसे भी कमा सकते है, तोह आइये जानिये है
किसी भी काम को करने के लिए PATIENCE रखना होता है अगर आप के पास PATIENCE नहीं तोह आप मत की जियेगा. मत सोचिये ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे मैं.
हम सभी को पता अगर आज हम ऑफलाइन कोई स्टोर भी खोलते है तोह उस मैं भी TIME लगता तोह फिर यहाँ क्यों नहीं. कुछ टाइम आप को चीजों को देखना होगा उनसे सीखना होगा और अपने आप LEARNING ATTITUDE मैं डालना होगा अगर आप सीखने के लिए तैयार है तोह आप कही से भी सीख सकते है.
बिना देर किए आज से अपने LIFE का COMMAND अपने हाथ में लो और वह जो सभी लोग नहीं करते यानि की भीड़ से अलग हट कर सोचना अपने आप को CAMERA FACE करने के लिए तैयार करो और आगे बढ़ो आज के टाइम पे YOUTUBE पे ट्रैफिक है 2 बिलियन ( 2020 ) है. ये एक अपने आप मैं बहुत बड़ा नंबर है और ये तेजी से बढ़ रहा है आप सोच सकते है कितना बड़ा SCOPE है. आप यहाँ जो भी वीडियो बनाके डालेंगे वह जब तक YOUTUBE है तब लोग आप को देख पाएंगे सुन पाएंगे और सिख पाएंगे.
HOW TO EARN MONEY FROM YOUTUBE 2021| यूट्यूब 2021 से पैसे कैसे कमाए ?
सबसे बड़ा सवाल और क्या है CRITERIA पैसे कमाने का सबसे पहले आप जान ले कि हां
आप लोग YOUTUBE से पैसे कमा सकते है और कमाने के लिए 1000 SUBSCRIBER और 4000 घंटे का WATCH TIME.
क्या आप लोग जानते है हमेशे बहुत से लोग YOUTUBE चैनल शुरू तोह करते है पर उस पर काम न के बरारबर करते जिसके वजह से उनको को YOUTUBE में सफलता नहीं मिलती है. अगर सच मैं YOUTUBE में कामयाब होना चाहते है तोह आप को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा
ये वो बाते है जिन्हे आप को जानना जरूरी है और ये रही पूरी जानकारी
1.WHAT IS NICHE | NICHE क्या है?
NICHE – NICH एक SPECIFIC TOPIC जिस पर हमे बात करना है जैसे मान लीजिये आप चैनल खाने के बारे में और आज आप खाना बनाना बता रहे और कल डांस की वीडियो बना रहे तोह ये तरीका गलत इशलिये मैं यहाँ कह रहा की आप एक NICH चुने और उसके साथ वीडियो बनाए .
EXP- खाना का चैनल मतलब खाने के बारे में ही बताना है दूसरा कुछ नहीं
2.WHAT IS CONSISTENCY | CONSISTENCY क्या है ?
CONSISTENCY-किसी काम को लगातर करना कॉन्सटेन्सी है जैसे मान लिजिये मेरा चैनल ABC है और उस चैनल पे रोज का एक वीडियो तो अपलोड करना ही करना तो कॉन्सटेन्सी कहलाता है।
3.WHAT IS HASTAGE | HASTAGE क्या है ?
HASTAGE – ये आप की वीडियो, पोस्ट को रैंक करने में HELP करता है मान लीजिये मैंने कोई डांस की वीडियो अपलोड किआ उस मैं आप HASTAGE डालेगे #DANCE और भी #HASTAGE जो आप के टॉपिक से मिलता जुलता हो.
जरूर पढ़ें-7 YouTube Channel Ideas | 7 YouTube चैनल आईडिया जहा आप बिना फेस दिखाए वीडियो बनाये YouTube से पैसे कमा सकते
4.WHAT IS THUMBNAIL | THUMBNAIL क्या है ?
THUMBNAIL- आप ने देखा होगा जब भी आप जब भी यूट्यूब को चलाते है तोह सबसे पहले आप को THUMBNAIL ही शो करता है उसके बाद ही आप वीडियो पर क्लिक करते है.
जब भी आप थंबनेल डिजाईन करे वह थंबनेल ऐसा होना चाहिए जिसे AUDIENCE डालने के बाद आप के वीडियो को तुरंत क्लिक करे.THUMBANI बनाने के लिए आप को एक APP / WEBSITE RECOMMEND करना चाहूंगा जिसका नाम है www.canva.com ये APP और WEBSITE दोनों पर ACCESS कर सकते है बाकि और भी आप SEARCH कर सकते
5.WHAT IS SOCIAL MEDIA | SOCIAL MEDIA क्या है ?
SOCIAL MEDIA – आप जो आज FACEBOOK, INSGRAM,TWITER ETC ये सभी SOCIAL MEDIA ACCOUNT है और जब वीडियो बनाये तोह आप अपना LINK इन PLATEFORM पर भी शेयर करे जिससे की आप की वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा VISIT करे.
6. WHAT IS CONTENT | CONTENT क्या है ?
CONTENT – CONTENT मतलब जो आप उस वीडियो में बोलने वाले हो या ACT करने वाले हो बहुत CLEAR होना चाहिए लोगो को समझ में आना चाहिए की आप कहना क्या चाहते.इशलिये जब भी आप CONTENT बनाये उसे पहले पेपर लिख कर रख ले ताकि वीडियो बनाते वक़्त आप को कोई परेशानी न हो.
7. WHAT IS GRAB VIWER’S ATTENTION | GRAB VIWER’S ATTENTION क्या है ?
GRAB VIWER ATTENTION- आप अपने वीडियो को शुरू करने से पहले कोई ऐसी बात बोलिये जिससे लोग आप की वीडियो पर बने रहे और आप के CONTENT को पूरा देखें. ये बहुत जरूरी है अगर AUDIENCE आप की वीडियो को SKIP कर रही है तोह इश्का मतलब है की आप की वीडियो ऑडियंस को रोक के नहीं रख रही.
8. WHAT IS EDITING | EDITING क्या है ?
EDITING – जब आप कोई वीडियो शूट करते है तोह उस वीडियो में कुछ ऐसे इफ़ेक्ट डालने पड़ जाते है जिसकी वजह से उस वीडियो का जो MSG है वह हमारे AUDIANCE को क्लियर हो जाता है.इशलिये आप वीडियो एडिटिंग की KNOWLEDGE रखना जरूरी है
9. WHAT IS MIC | MIC क्या है ?
MIC- MIC जिसके माध्यम से हम बोलते है और वीडियो मैं आवाज़ क्लियर आती है तोह एक MIC अपने पास रखे वीडियो बनाते वक़्त जितना अच्छा MIC होगा उतना क्लियर आवाज मिलेगा आप के AUDIANCE को.
10. WHAT IS BACKGROUND | BACKGROUND क्या है ?
BACKGROUND – ये उतना जरूरी नहीं शुरुआती समय मैं पर आप के पास होना चाहिए क्यूंकि हमे वीडियो बनाते वक़्त जो बैकग्राउंड चाहते है अगर वह नहीं होता तोह वीडियो से ATTENTION हटने लग जाता हैपर शुरुआत में नहीं भी है तोह चलेगा पर आगे आप जरूर ले.
11. WHAT IS DISTRACTION | DISTRACTION क्या है ?
DISTRACTION - वीडियो बनाते वक़्त आपकी विडियो मैं कोई बैकग्राउंड शोर न हो नहीं तोह वीडियो पे से लोगों का अटेंशन चला जाता तोह इस बात का धयान रखे.
12. WHAT IS LEARN OTHER CHANNEL’S | LEARN OTHER CHANNEL’S क्या है ?
LEARN OTHER CHANNEL’S- आप को हर चैनल से सिखने की कोशिश करना है और अगर आपका TOPIC मिलता जुलता है तोह उस चैनल को देखकर आप अपने चैनल में APPLY करने का कोशिश भी करे
जैसे मान लेते मेरा FOODका चैनल है तोह वह अपने चैनल में ऐसा क्या रहे है जिसकी वजह से ऑडियंस वह ज्यादा देर तक रुक पा रही और आप के चैनल पर नहीं अगर आप ने ये करना चालू कर दिए तोह आप देखेंगे आप का चैनल दिन पे दिन GROW करता चला जायेगा
दोस्तों अगर आप ने एक बार अपनी IMAGE अपनी ऑडियंस के साथ बना लिए तोह आप नहीं जानते की आप कितना पैसा कमा सकते है बस आप ऐसी चीज़ दीजिये जिससे लोगो फायदा हो लोग उशसे जाने और उनकी लाइफ कुछ वैल्यू ऐड हो पाए.
YOUTUBE जब भी आप के वीडियो पर ऐड्स दिखता है तब आप को पैसा मिलना चालू होता है और जब आप पॉपुलर हो जाते है तोह आप को और भी कम्पनियाँ ढूढ़ने लगती है या आप उन्हें खुद से APPROACH कर सकते है और अच्छा खासा AMOUNT CHARGE कर बस आप पूरा FOCUS हो कर आज से वीडियो बनाने में लग जाइये और देखिएगा आप एक दिन BEST YOUTUBER में से एक होंगे
जरूर पढ़ें- AMAZON AFFILIATE PROGRAM / AMAZON ASSOCIATES क्या है और हम इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं
यहाँ पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं बस आप को मेहनत करना है और एक दिन आप खुद देखेंगे.मैं यहाँ आप लोगो को एक कोर्स भी RECOMMEND करना चाहुगा अगर आप को लगे की आप JOIN कर लेना चाहिए तोह आप जरूर JOIN हो और आज ही और STEP-BY-STEP सीख कर यूट्यूब मैं अपना career बनाये– CLICK HERE
आप सभी का धन्यवाद् इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए अगर आप को अच्छा लगे तोह COMMENT करके बताये आप सभी धयवाद आप लोग हमेशा खुश रहे.




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें